जल्द करें आवेदन, 106 पदों पर नियुक्तियों के लिए मेडिकल कॉलेज में विज्ञप्ति जारी।
देहरादून मिरर/ हल्द्वानी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा 106 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इंटरव्यू के जरिए भरे जाएंगे यह सभी पद । 27 नवंबर सुबह 11:00 बजे से इसके लिए साक्षात्कार शुरू होंगे। आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी का संकट एक लंबे समय से बना हुआ है। इस कमी को दूर करने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है।
कुल 24 विभागों में 106 पदों पर कॉलेज प्रशासन ने वैकेंसी जारी की है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया कि 27 नवंबर को इंटरव्यू 11:00 बजे से प्राचार्य कार्यालय में शुरू होगें। इसमें कॉलेज के अलग-अलग विभागों में 76 असिस्टेंट प्रोफेसर, 10 प्रोफेसर और 32 एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। सबसे अधिक 11 असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन व सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। जबकि दो एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर रेडियोलॉजी विभाग के लिए चुने जाएंगे। वर्तमान में यहां केवल एक प्रोफेसर कार्यरत हैं जिस कारण अल्ट्रासाउंड से लेकर सभी जांच प्रभावित हो रहीं है।
इसके अलावा एक प्रोफेसर न्यूरोसर्जरी, एक प्रोफेसर नेफ्रोलॉजी, एक एसोसिएट प्रोफेसर व एक असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया जाना है। इसके साथ ही एक प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर व एक एसोसिएट प्रोफेसर की जरूरत कार्डियोलॉजी विभाग को है। जबकि यूरोलॉजी विभाग में एक प्रोफेसर प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर व प्लास्टिक सर्जरी में भी एक प्रोफेसर नियुक्त किया जाना है।
इतना मिलेगा वेतन:- प्रोफेसर को ₹143000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा एसोसिएट प्रोफेसर को ₹123000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रति वर्ष ₹6000 की बढ़ोतरी की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर को ₹95000 प्रति माहवेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिवर्ष 3600 की बढ़ोतरी की जाएगी। यह नियुक्ति संविदा पर 1 साल के लिए की जाएगी। इसके साथ ही कार्य बेहतर होने पर 3 साल के लिए नियुक्ति को बढ़ा दिया जाएगा।