जब तक जिंदा रहूंगा तब तक भाजपा में ही रहूंगा, रायपुर विधायक उमेश काऊ बोले।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
अपनी मांग को मनवाने को लेकर बीती कैबिनेट बैठक में हरक सिंह रावत नाराज हो गए। और अपने इस्तीफे की धमकी देकर चले गए, जिससे सियासी भूचाल आ गया। मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री विधायक उन्हें मनाने में लग गए थे। वही हरक सिंह रावत के साथ ही रायपुर किससे विधायक उमेश शर्मा काऊ की इस्तीफे की अफवाह उड़ने लगी थी। लेकिन अगली सुबह ही उमेश शर्मा काउ हरक सिंह के घर पहुंचे। और उन्होंने हरक सिंह रावत से इस्तीफे की बात को नकारा।
भाजपा छोड़ने की अफवाह को नकारा-
रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने खुद भी भाजपा छोड़ने के अफवाह को नकारते भी कभी भी पार्टी ने छोड़ने की बात कही है। उसके साथ उनके खिलाफ काम कर रहे कुछ लोगों पर भी उन्होंने इशारों इशारों में निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की भी कहीं और जाने की बात को खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि वह शर्मा काऊ इससे पहले भी पार्टी छोड़ने को लेकर चर्चाओं में आ चुके हैं। बता दें कि जब यशपाल आर्य ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, तो उन्होंने भी अपने बेटे समेत दिल्ली का रुख किया था। तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थी। लेकिन इस पर उन्होंने कहा था कि वह तो यशपाल आर्य को समझाने गए थे। रविवार को ने बताया कि भाजपा छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। जब तक वह जीवित हैं भाजपा में ही रहेंगे।