चार घंटे में दून से दिल्ली, रोड़वेज ने शुरू की वॉल्वो सेवा
देहरादून मिरर।
उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली-देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रोडवेज ने दिल्ली से देहरादून के बीच कम किराए में नॉन स्टॉप वॉल्वो सेवा शुरू की है। वॉल्वो से आप मात्र चार घंटे में दिल्ली पहुँच सकेंगे। वॉल्वो बस का किराया 772 रुपए रखा गया है। आपको बताते चलें कि दून से दिल्ली के लिए बस से सामान्य तौर पर छह से सात घंटे का समय लगता है। यह नान स्टाप बस रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास हो एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी। बस का समय भी तय हो चुका है ये बस सुबह 11 बजे दून से चलेगी और दोपहर तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी। जिसके बाद ये बस दिल्ली से पांच बजे दून के लिए वापस चलेगी और रात नौ बजे दून पहुंचेगी। रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि जनशताब्दी ट्रेन के जाने के बाद इस बस को चलाया जाए तो यह एक घंटे बाद में चलकर भी ट्रेन से एक घंटे पहले दिल्ली पहुंच जाएगी।