Sun. Nov 17th, 2024

गुरुवार को राहुल गांधी की रैली व जनसभा देहरादून में, दून का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, एक बार देख लें ट्रैफिक प्लान।

देहरादून मिरर/ देहरादून।

राजनीतिक पार्टियों के नेता उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार रैलियां और महासभा कर रहे हैं। इसी बीच 16 दिसंबर को राहुल गांधी की एक विशाल जन रैली दून में होने जा रही है। राहुल गांधी दून में “सैनिक विजय सम्मान दिवस” के रूप में रैली करेंगे। और साथ ही इसके बाद परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 दिसंबर को राहुल गांधी के दौरे को ध्यान में रखकर नया यातायात लाइन लागू किया गया जाएगा।

इन इलाकों में रहेगी जीरो जोन व्यवस्था –

परेड ग्राउंड के चारों तरफ सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जाने रहेगा।

परेड ग्राउंड के चारों तरफ कोई भी रेडी ठेली आदि नहीं लगाई जाएगी।

सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की तरफ नहीं जाएगा बल्कि आराघर / बेनी बाजार की तरफ भेजा जाएगा।

दर्शन लाल चौक व बुद्ध चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड क्यों नहीं जाएगा। बल्कि घंटाघर/तहसील की तरफ भेजा जाएगा।

कोई भी वाहन ओरियंट चौक और पेसिफिक तिराहा से परेड ग्राउंड क्यों नहीं भेजा जाएगा। बल्कि ने घंटाघर दिलाराम चौक की ओर भेजा जाएगा।

विक्रमो के लिए डायवर्जन व्यवस्था-

01 नंबर रूट- राजपुर रोड के सभी विक्रम दिलाराम चौक से यू टर्न लेकर वापस जाएंगे।

02 नंबर रूट- रायपुर रूट की सभी विक्रम शहर धारा क्रॉसिंग से वापस हो जाएंगे

03 नंबर रूट- धर्मपुर के सभी विक्रम धर्मपुर चौक ,आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेज दिए जाएंगे।

05/08 नंबर रूट- आईएसबीटी रोड के सभी विक्रम ओं को रेलवे गेट से वापस भेज दिया जाएगा।

09/11 नंबर रूट- प्रेमनगर कौलागढ़ रोड के सभी विक्रमो को प्रभात कार्ड से वापस भेज दिया जाएगा।

सिटी बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था-

आईएसबीटी से  राजपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट जाते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जा सकेंगी।

प्रेम नगर से रायपुर जाने वाली बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए  दिलाराम-कैनाल रोड- आई टी पार्क – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से रायपुर की ओर जा सकेंगे।

रारायपुर रोड से  प्रेम नगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग- आईटी पार्क-केनाल रोड- दिलाराम- न्यू कैंट रोड- बल्लूपुर चौक से प्रेम नगर जा सकेंगी।

डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल– आईएसबीटी- सहारनपुर चौक- प्रिंस चौक से वापस डोईवाला की तरफ जा सकेंगी।

रायपुर से गुलरघाटी जाने वाली सिटी बस रायपुर- आईएसबीटी रिस्पना-  गुलरघाटी की ओर जा सकेंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *