कोरोना मरीजों की संख्या में रविवार को आई कमी, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के मामलों में कमी आई। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 585 मामले सामने आए। जबकि बीते 24 घंटों में 9 कोरोना मरीजों की मौत हुई। वहीं 1447 मरीज रविवार को रिकवर होकर अपने घर लौटे।
विभिन्न जिलों में आए कोरोना के मामले :-
पिछले 24 घंटों में उत्तरकाशी में 27, रुद्रप्रयाग में 38, बागेश्वर में 6, चमोली में 54, अल्मोड़ा में 6, टिहरी में 16, पिथौरागढ़ में 33, देहरादून में 274, हरिद्वार में 64, नैनीताल में 28, उधम सिंह नगर में 16, पौड़ी गढ़वाल में 21, और चंपावत में 3 मामले सामने आए।