कोरोना : देहरादून में ओमीक्रोन ने दी दस्तक, विदेश से लौटी एक युवती मिली संक्रमित।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने भी राजधानी दून में अपनी दस्तक दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 23 वर्षीय कांवली रोड निवासी एक युवती कोरोना के नए वेरियंटसे संक्रमित पाई गई है। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमित मिली युक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही युवती को होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि कांवली रोड निवासी युवती 8 दिसंबर को ही स्कॉटलैंड से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर टेस्ट करने पर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उसी दिन शाम को युवती कार से देहरादून आ गई। देहरादून में युवती की दोबारा जांच कराई गई जिसमें युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से युवती को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट कर दिया गया है। युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गई है। युवती की जिला सर्विलांस इकाई द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। जबकि उसके माता-पिता के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।