कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी, स्कूल 31 जनवरी तक रहेंगे बंद।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने कोविड-19 की नई गाइडलाइंस जारी की है। नई गाइडलाइंस के तहत 31 जनवरी तक सभी बारहवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई जारी रहेगी। नई गाइडलाइंस में कई नियमों को पूर्ववर्त ही रखा गया है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाने के बाद भी कही गई है। कोरोना नियमों के पालन को बेहद सख्ती से लागू करने पर भी जोर देने को कहा गया है।