कोरोना : उत्तराखंड में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए, लगाया गया नाइट कर्फ्यू।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में अब रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। ओमीक्रोन को डब्ल्यूएचओ ने वीओसी यानी कि वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है। और ओमीक्रोन बेहद ही तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस संदर्भ में 21 दिसंबर 2021 को दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा भी उनकी खतरे को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।