कोरोना अपडेट : एक बार फिर प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट, नए साल के चौथे दिन मिले 310 मामले।

देहरादून मिरर/ देहरादून।
राज्य में कोरोना दिनों दिन अपना विकराल रूप दिखा रहा है। जहां एक ओर बीते साल में कोरोना के मामलों ने सेंकड़ा छुआ ही नहीं था। वहीं दूसरी ओर नए साल के चौथे दिन ही उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट हो गया है। सबसे बुरा हाल राजधानी दून का है। आज मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले यही सामने आए हैं । कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज प्रदेश में कोरोना के 310 मामले सामने आए हैं। वहीं राजधानी दून में आज एक 192 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 654 हो गई है। जबकि एक कोरोना मरीज की आज मौत हुई है।
अल्मोड़ा-5 देहरादून-192 रुद्रप्रयाग-1
चमोली-0 नैनीताल-26 टिहरी-3
बागेश्वर-2 हरिद्वार-26 उधम सिंह नगर-13
चंपावत-2 पौड़ी-34 पिथौरागढ-5
उत्तरकाशी-1