कोरोना अपडेट : आज उत्तराखंड में 3200 मामले आए सामने, तीन कोरोना मरीजों की मौत।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। राज्य में जहां कल 3005 मामले सामने आए थे। तो वहीं शुक्रवार यानी आज 3200 मामले सामने आए। जबकि तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 12349 हो गई है। जबकि राजधानी दून कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.48% हो गई है। राज्य में 4 जिले देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हहरिद्वार कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं।
आज हरिद्वार 543, देहरादून 1030, उधम सिंह नगर 494, नैनीताल 429, अल्मोड़ा 165, चंपावत 46, पौड़ी गढ़वाल 131, पिथौरागढ़ 58, टिहरी 112, बागेश्वर 38 और चमोली में 40 मामले सामने आये हैं।