Mon. May 19th, 2025

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित अन्यों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज।

देहरादून मिरर/ देहरादून। 

चुनाव आयोग द्वारा कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट सहित 11 पदाधिकारियों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

बता दें कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में राज्य में धारा 144 लागू होने के बाद राजनेताओं पर चुनाव आयोग की चौतरफा नजरें टिकी हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर गठित की गई उड़नदस्ता टीम के प्रभारी कमल शास्त्री  की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार को इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में शुक्रवार को उड़नदस्ता टीम की तहरीर पर गोपेश्वर थाने में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट सहित 11 पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *