एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

केजरीवाल ने धर्मनगरी में निशुल्क तीर्थ यात्रा का किया ऐलान।

देहरादून मिरर/ हरिद्वार।

एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। अपनी जीत के प्रति आश्वस्त अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनती है तो उत्तराखंड में भी दिल्ली की तरह ही मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जायेगी। हिंदू समुदाय के लोगों को अयोध्या, मुस्लिम समुदाय के लोगों को अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों को करतारपुर साहिब के दर्शन इसके तहत बिल्कुल मुफ्त में कराए जाएंगे। इस बड़े ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि “हम लोक भी सुधाररेंगे और परलोक भी”।केजरीवाल ने सिर्फ निशुल्क तीर्थ यात्रा का एलान नहीं किया, इसके साथ ही उन्होंने राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़कों को मजबूत करने का वादा किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता के सहयोग से मुख्यमंत्री अजय कोठियाल बनेंगे। जिस तरह केदारनाथ को उन्होंने विकसित किया है बिल्कुल उसी तरह वह उत्तराखंड का भी पुनर्विकास करेंगे। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों भ्रष्ट पार्टीयां है। इन दोनों पार्टियों के पास एक दूसरे की स्टिंग है। दोनों ने उत्तराखंड को लूटने का काम किया है।

ऑटो व टैक्सी चालकों की समस्याओं का समाधान ही है प्राथमिकता

हरिद्वार में केजरीवाल ने टैक्सी, ई रिक्शा, ऑटो यूनियन के साथ भी मुलाकात की। जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी की जीत में दिल्ली में ऑटो चालकों का में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक मुझे अपना भाई मानते हैं। कोरोना काल के दौरान हमने डेढ़ सौ करोड रुपए ऑटो चालकों के खाते में जमा करवाए थे। और उत्तराखंड में भी मैं आपको  अपना भाई बनाने ही आया हूं। सभी की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। अगर आपका सहयोग मिला तो उत्तराखंड में निश्चित ही आप की सरकार बनेगी। और हमारे मुख्यमंत्री कर्नल अजय कोठियाल बनेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *