केजरीवाल ने काशीपुर में की ताबड़तोड़ घोषणाएं,6 नए जिले बनाने का ऐलान भी किया।
देहरादून मिरर/ काशीपुर।
प्रदेश में एक बार फिर आम जनता के लिए घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को घोषणाओं के जरिए लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तराखंड में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल मंगलवार को काशीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लिए अपनी चौथी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में आप सरकार बनेगी तो प्रदेश की 18 वर्ष से ऊपर हर महिला के अकाउंट में हर महीने एक हजार- एक हजार रुपए डाले जाएंगे। ऐसी माता अंजनी वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है, वह मिलती रहेगी और इसके साथ ही हर महीने हजार रुपए भी मिलेंगे। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के नवनिर्माण में महिला सशक्तिकरण की अहम भूमिका रहेगी।
आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले एक मास्टर स्ट्रोक खेला है। अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर के रामलीला मैदान में उत्तराखंड वासियों से बड़ा वादा करते हुए 6 नए जिले बनाने की घोषणा की है।केजरीवाल ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार के आने पर 6 महीने के भीतर काशीपुर समेत छह अन्य नए जिले बनाए जाएंगे। इन छह नए जिलों में काशीपुर,रानीखेत, डीडीहाट, रुड़की, कोटद्वार व यमुनोत्री शामिल है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अन्य सरकारों की तरह घोषणाएं करके भूलती नहीं। आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर गारंटी कार्ड भरवा रहे हैं। जो इसी बात की गारंटी है कि यह घोषणाएं पूरी होंगी। अगर मैं इन घोषणाओं को पूरा ना करूं तो मेरे ऊपर केस कर देना। यहां के नेताओं को इतनी परेशानी हो रही है कि अब वह कोर्ट पहुंच रहे हैं।