Fri. Nov 22nd, 2024

कुमाऊं : डीआईजी कुमाऊं रात को निकले गश्त पर।

देहरादून मिरर/ देहरादून। 

पुलिस कड़ाके की ठंड को देखते हुए सतर्क हो गई है।  कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने खुद हल्द्वानी की सड़कों पर निकल कर जायजा लिया। आधी रात को कड़ाके की ठंड में डीआईजी हल्द्वानी की सड़कों पर निकले। जहां पर उन्होंने ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों से उनका हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने सतर्क रहने को भी कहा।

वहीं दूसरी तरफ रोडवेज पैकेट में तैनात दो पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने एक-एक हजार का रिवार्ड प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। डीआईजी ने सड़कों पर खड़े होकर अलाव पर हाथ से कई लोगों से उनका हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। पंजाब के अमृतसर में हुई घटना पर उन्होंने कहा कि अमृतसर की घटना बहुत ही संवेदनशील है।  जिसके लिए कुमाऊं में अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर तराई के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह निगरानी की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *