किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा:-टिकैत।
देहरादून मिरर/ नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व पर राष्ट्रों के नाम संबोधन में तीनों खुशी कारणों को वापस लेने की घोषणा कर दी है। लेकिन इसके बावजूद भी किसान आंदोलन को तुरंत वापस नहीं लेंगे। आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन का बड़ा बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने शुक्रवार को ट्वीट कर आंदोलन तत्काल वापस नहीं लेने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब संसद में कानून रद्द किया जाएगा। और एमएसपी के साथ ही किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी सरकार बातचीत करेगी। टिकैत के इस बयान के बाद किसानों ने भी समर्थन दिया है।