कांग्रेस : पीएम मोदी का दौरा निराशाजनक।
देहरादून मिरर / देहरादून।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे के बाद जहां भाजपाई बेहद उत्साहित है। तो वहीं प्रदेश की विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी पर राज्य के स्थानीय मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
जाने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर विपक्षी पार्टी के नेता क्या बोलें।
“प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर उत्तराखंड में आकर चुनावी जुमले की बारिश कर गए है। उन्होंने उत्तराखंड के मूल सवालों को छुआ तक नहीं। यह यहां कि जनता का अपमान है। राज्य की भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय लाखों लोगों का रोजगार छीना है। मोदी का दो करोड़ युवाओं को सालाना रोजगार देने का वादा भी जुमला साबित हुआ है। ”
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस, उत्तराखंड.
“पीएम मोदी उत्तराखंड में विकास के मुद्दे को लेकर नहीं बल्कि वोटों की खेती की गुड़ाई करने आए थे। पीएम मोदी कह रहे थे कि अब पहाड़ों का पानी और यहां की जवानी यही के काम आ रहे हैं। पीएम मोदी बताएं कि इन दोनों को उत्तराखंड में रोकने के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने क्या किया है। वह एक लाख करोड़ की जिन योजनाओं का श्रेय ले रहे हैं उनमें से अधिकतर योजनाएं यूपीए सरकार से शुरू की गई थी।”
गणेश गोदियाल ,अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस.
“गढ़वाली में दो शब्द बोल कर प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर प्रदेश की जनता को ठगना चाहते हैं। लेकिन इस बार उत्तराखंड की जनता उनके बरगलाने में आने वाली नहीं है। पीएम मोदी दुनिया जहान की बातें कर गए लेकिन उत्तराखंड के स्थानीय मुद्दों पर बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं था।”
प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष.