Sat. Nov 23rd, 2024

कांग्रेस ने किया ऐलान धनीलाल शाह की जीत हुई तो घनसाली को किया जाएगा ओबीसी क्षेत्र घोषित।

देहरादून मिरर/ घनसाली। 

शनिवार शाम 6:00 बजे उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोक लुभावनी घोषणाएं कर रहे हैं। टिहरी के घनसाली सीट पर भी प्रचार के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी धनीलाल शाह छाए हुए हैं। शुक्रवार को प्रीतम सिंह जनसभा को संबोधित करने घनसाली पहुंचे यहां पहुंच कर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक बड़ी घोषणा की।

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि धनीलाल शाह और कांग्रेस की जीत के बाद घनसाली विधानसभा को  ओबीसी क्षेत्र बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस देश की जनता को चलने का काम किया है। सभी ने घनसाली को सिर्फ ओबीसी का लाभ दिलाने की बात ही की है लेकिन वह वादा करते हैं कि 2022 में कांग्रेस की सरकार में घनसाली ओबीसी का लाभ ले सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मतदाता घनसाली विधानसभा से धनीलाल को विजय बनाकर भेजें और क्षेत्र के विकास में मजबूत आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि महंगाई वर्तमान में आसमान छू रही है। कांग्रेस सरकार आएगी तो  सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होगें। गौरा देवी कन्या धन योजना लागू होगी और 4 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *