एलटी की भर्ती में बढ़ाए जा सकते हैं कुछ पद, 25% पद बढ़ाने की मांग के संबंध में सरकार ने मांगा प्रस्ताव।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में सरकार एलटी भर्ती में कुछ और पद बढ़ा सकती है। सरकार ने बेरोजगारों की मांग पर शिक्षा निदेशक से 25% पद बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव मांगा है। इस संबंध में शासन की ओर से शिक्षा निदेशक को पत्र भी भेजा गया है । एलटी के कुल 1431 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अक्टूबर 2020 में आयोग को अधियाचन भेजा गया था।
सरकार से बेरोजगारों ने अनुरोध किया है। बेरोजगारों ने मांग पत्र में लिखा है कि कई सहायक अध्यापक सेवानिवृत्त हो गए थे। जबकि बहुत से अध्यापकों का प्रमोशन हो गया है। जिसके चलते पदों की रिक्तियां ज्यादा हो गई है। ऐसे में एलटी भर्ती में पदों की संख्या को भी बढ़ाया जाना चाहिए। अभी एलटी भर्ती के 1431 पदों के सापेक्ष 25% वृद्धि करने का अनुरोध किया गया है।।ऐसे में सीधी भर्ती में पद बढ़ाए जा सकते हैं। अब जिस पर यह आदेश जारी हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसके आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।