एनसीईआरटी के निदेशक बने प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी।

देहरादून मिरर/ श्रीनगर।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी का नया निदेशक हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिनेश प्रसाद को नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी गढ़वाल विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में नियुक्त थे। और अब उन्हें एनसीईआरटी में प्रतिनियुक्ति मिली है। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इस बात पर आदेश मिले हैं। प्रोफेसर सकलानी को गढ़वाल विश्वविद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय के आदेश के मुताबिक दिनेश प्रसाद सकलानी को केंद्र सरकार ने 5 साल के कार्यकाल या उनके 65 वर्ष के होने तक एनसीईआरटी का निदेशक नियुक्त किया गया है।