उत्तर प्रदेश में सभी दल कोविड प्रोटोकॉल के बीच तय समय से चुनाव कराए जाने पर सहमत : मुख्य चुनाव आयुक्त
देहरादून मिरर/ लखनऊ।
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव पर उठी उहापोह को चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है। चुनाव आयोग ने 3 दिन तक उत्तर प्रदेश में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि यूपी में सभी राजनैतिक दल समय से चुनाव चाहते हैं। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों से इसमें राय ली गई है। अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की कोशिश की गई। साथ ही इंतजाम को लेकर पुलिस प्रशासन से भी बात की गई है। मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव समय से कराए जाएं। रैलियों में प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कुछ दलों ने चिंता जाहिर की है।
सीईसी ने बताया कि चर्चा के दौरान महिला मतदाताओं की सुरक्षा और महिला मतदाताओं की पहचान की व्यवस्था करने की भी सलाह दी गई। अधिकारियों पर कुछ दलों द्वारा पक्षपात का आरोप भी लगाया गया। ज्यादातर राजनीतिक दलों ने धनबल शराब आदि के प्रयोग को लेकर चिंता जताई है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्नर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा करने के बाद अंत में मुख्य सचिव डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की गई।