उत्तराखण्ड सरकार ने उठाया लोगों को स्वस्थ बनाने का जिम्मा, गाँवों में खोले जाएंगे ओपन जिम
देहरादून मिरर / देहरादून।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए गाँवों में ओपन जिम खोले जाएंगे। फिट इंडिया मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुदुर गाँवों में जिम की वयवस्था किए जाने के लिए युवा कल्याण विभाग ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव माँगे हैं। बता दे कि ग्राम पंचायतों में ओपन जिम खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी। अब इसे धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी है। युवा कल्याण एवम प्रांतीय रक्षक दल विभाग को योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी देकर नोडल विभाग बनाया है। एस.ए मूरुगेशन सचिव युवा कल्याण ने राज्य की हर ग्राम पंचायत में फिटनेस उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। गांवों में मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा स्वास्थ्य संवर्धन केन्द्रों की स्थापना ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्धन योजना के तहत किये जाएंगे। इस योजना का उदेश्य युवाओं को शारीरिक व्यायाम के लिए सुविधाओं गाँवों में ही उपलब्ध कराना है और साथ ही प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश को सुदूर ग्रामीण अंचल तक पहुंचाना है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शारीरिक व्यायाम हेतु ओपन जिम सार्वजनिक स्थलों में स्थापित किए जाएंगे. ये ओपन जिम खेल मैदान ग्राम पंचायत की भूमि, विद्यालय या किसी भी सरकारी विभाग की ऐसी भूमि जो सार्वजनिक आवगमन के लिए आसानी से उपलब्ध हो वहां स्थापित किए जाएंगे।