उत्तराखण्ड के लिए खुशखबरी 2 नाम तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड के लिए हुए चयनित
देहरादून मिरर / उत्तरकाशी।
तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधनाचार्य कर्नल अमित बिष्ट और पिथौरागढ की शीतल का नाम चयनित हुआ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 नवंबर को इन्हें सम्मानित करेंगे. ये पुरस्कार युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय की ओर से दिया जाता है, जिसके लिए उत्तराखण्ड से दो नाम चयनित किए गए हैं. यह पुरस्कार पर्वतारोहण को बढ़ावा देने के लिए कर्नल अमित बिष्ट को दिया जा रहा है. माउनटेयरिंग के प्रति जागरूकता एंव उसके प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. कर्नल अमित बिष्ट ने 19 से ज्यादा चोटियों का सफल आरोहण किया है. वहीं पिथौरागढ़ की शीतल जो कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से नाता रखतीं हैं,उनके पर्वतारोहण के लिए जज्बे को देखते हुए उन्हें मंत्रालय ने तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2020 के लिए चयनित किया है.