Sun. Nov 17th, 2024

उत्तराखंड सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर ले सकती है बड़ा फैसला।

देहरादून मिरर/ देहरादून। 

प्रदेश में देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने पर अटकलों का बाजार गर्म है। सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि प्रदेश में जल्द ही राज्य सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने या इसमें बदलाव का बड़ा फैसला ले सकती है। उधर जब से कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा केंद्र ने की है, तब से माना जा रहा है कि इसी तरह की बड़ी घोषणा उत्तराखंड में भी हो सकती है। आपको बता दें कि आज केंद्रीय कैबिनेट से केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों की वापसी को भी मंजूरी दे दी है। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही है कि देवस्थानम बोर्ड भंग करने का फैसला उत्तराखंड सरकार भी ले सकती है। आपको बता दें कि आज संतों ने हरिद्वार में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर एक राय बनाई है। और इसके तहत संतों की ओर से गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *