उत्तराखंड में 20 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, चुनावी रण में अब रह गए 730 उम्मीदवार।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए हैं। दस्तावेजों, प्रस्तावकों की कमी और नामांकन फॉर्म अधूरा भरे जाने के कारण ही प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है। अब उत्तराखंड में चुनावी मैदान में 750 में से 730 उम्मीदवार ही रह गए हैं। शनिवार को प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रपत्र की जांच का काम पूरा हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया कि कि 30 जनवरी को नाम वापसी का आखरी दिन है। इस दिन इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। अभी देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि चुनावी जंग में इन 730 उम्मीदवारों में से कितने टिके रहते हैं।