उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आंकड़ा पहुंचा 4800 हर जिले में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन आज 4000 से ज्यादा मामले सामने आए। आज 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार 4818 नए मामले सामने आए। जबकि 3422 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
आज सामने आये नये मामले :-
आज रुद्रप्रयाग में 101,पिथौरागढ़ में 106, टिहरी में 161, चमोली में 158, पौड़ी में 181, देहरादून में 1601, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 692, उधम सिंह नगर में 590, बागेश्वर में 106, चंपावत में 62, उत्तरकाशी में 63 और अल्मोड़ा में 29 मामले सामने आए।