उत्तराखंड में बनेगी दुनिया की सबसे लंबी टनल, देहरादून से टिहरी का सफर मात्र 1 घंटे में होगा तय।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
पर्यटन के क्षेत्र में टिहरी एक विशेष पहचान बना चुका है । इसे इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने के लिए यहां विश्व स्तरीय पर्यटन सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी बांध के लिए अब एक और शानदार काम होने जा रहा है। यहां देहरादून से टिहरी टनल जो कि 30 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी। प्रोजेक्ट का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार की एजेंसी एनएचएआई ने प्रस्तावित सुरंग के लिए डीपीआर बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यह एशिया की ही नहीं बल्कि दुनिया की भी सबसे लंबी ऐसी सुरंग होगी। वर्तमान में यह रिकॉर्ड नॉर्वे में स्थित लाएडर्ल टनल के नाम पर है जो कि 24.5 किलोमीटर लंबी है। टिहरी इस मामले में जल्द ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगा। टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर टूरिज्म को यह सुरंग नहीं पहचान दिलाएगी। इससे कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। इसके बनने से दूर से टिहरी का सफर सिर्फ 1 घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी इसे पूरा करने में 3:30 घंटे लगते हैं। सुरंग के बनने से देहरादून से टिहरी की दूरी 105 किलोमीटर से कम होकर सिर्फ 25 किलोमीटर रह जाएगी। इस सुरंग के दोनों तरफ 7 से 10 किलोमीटर अप्रोच रोड भी सुरंग का ही हिस्सा होंगी। बता दें कि सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर इस टनल को बनाने का आग्रह किया था। केंद्र से हरी झंडी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो। गया सीएम धामी इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।