Fri. Apr 11th, 2025

उत्तराखंड में थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना का कहर, चार हजार के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा।

देहरादून मिरर/ देहरादून।

राज्य में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। शनिवार को राज्य में 3848 मामले सामने आए। जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है। 1362 नए कोरोना मामलों के साथ देहरादून पहले नंबर पर है। जबकि नैनीताल, हरिद्वार व उधम सिंह नगर क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं अब प्रदेश में कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा 14892 पर पहुंच गया है। जबकि कुल कोरोना केस  367272  हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 7440 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

किस जिले में कितने मामले आए सामने :-

चमोली में 63,अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर 75,  चंपावत 67,देहरादून 1362, नैनीताल 719, उत्तरकाशी 28, उधम सिंह नगर 412, टिहरी 109, रुद्रप्रयाग 26, पिथौरागढ़ 50, पौड़ी 168, हरिद्वार में 640 मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *