उत्तराखंड में कोरोना का तांडव आज 259 नए मामले आए सामने, राजधानी दून व नैनीताल बना हॉटस्पॉट।

देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। नए साल में कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है। लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते कुछ दिनों से कोरोना हावी होता जा रहा है। आज रविवार को कोरोना के 259 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 259 नए मामले मिले हैं। जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 345464 हो गई है। कोरोना के 331244 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। आज एक रोगी की रानीखेत के सेना अस्पताल में मौत हो गई। जबकि प्रदेशभर के विभिन्न अस्पतालों से आज 110 कोरोना मरीज अपने घरों को डिस्चार्ज किए गए।
कोरोना अपडेट :-
अल्मोड़ा 1, देहरादून 77, हरिद्वार 15, पौड़ी गढ़वाल 28, नैनीताल 99, पिथौरागढ़ 8, टिहरी 5, उधम सिंह नगर 34, जबकि बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व चंपावत में आज एक भी मामला सामने नहीं आया।