उत्तराखंड में कोरोना का डबल इंपैक्ट, ओमीक्रोन के 85 मरीज मिलने से हड़कंप।

देहरादून मिरर/ देहरादून।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के साथ ही ओमीक्रोन वेरिएंट के नए मरीज सामने आने से दहशत का माहौल हो गया है। कोरोना के डबल इंपैक्ट के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आज कोविड-19 के मामलों में भले ही कुछ कमी आए हो लेकिन वह ओमीक्रोन के मामलों में अचानक आए उछाल ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।
प्रदेश में आज 2682 मामले मिले हैं। इसी के साथ अब राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 17223 हो गई है। जबकि 85 ओमीक्रोन संक्रमित मरीज भी पाए गए हैं। अब तक राज्य में कुल 93 मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना के रोगियों की संख्या 369954 हो गई है। अब तक 337865 रोगी रिकवर हो चुके हैं। 328 कोरोना मरीज 16 जनवरी को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं।
विभिन्न जिलों कोरोना अपडेट :-
आज उत्तरकाशी में 31, उधम सिंह नगर में 281, टिहरी में 79, रुद्रप्रयाग में 13, पिथौरागढ़ 69, नैनीताल 183, रुद्रप्रयाग में 13, अल्मोड़ा में 70, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, देहरादून में 1331, हरिद्वार 351 व पौड़ी में 159 मामले सामने आये।