उत्तराखंड में एक बार फिर बेकाबू हुआ कोरोना, सामने आए 4400 नए केस।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो गई है। हाल तो यह है कि कोरोना का ग्राफ दिन- पर -दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है। जबकि आज प्रदेश में छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई। आज राज्य में कोरोना के 4482 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 377731 पहुँच गया है।
सबसे ज्यादा मामले राजधानी दून से सामने आ रहे हैं। आज दून में कोरोना का आंकड़ा 1600 के पार पहुंच गया है। यह सिर्फ राजधानी वासियों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड वासियों के लिए भी खतरे की घंटी है।
जानिए किस जिले में कितने मामले आए सामने :-
आज उत्तरकाशी में 45, उधम सिंह नगर में 398, टिहरी में 157, रुद्रप्रयाग में 75, पिथौरागढ़ में 30, अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, पौड़ी में 2070, नैनीताल में 644, हरिद्वार में 582, देहरादून 1687, चंपावत में 109 मामले सामने आए।