उत्तराखंड में ऊँचाई वाले जिलों में आने वाले तीन दिनों में बारिश व बर्फबारी के आसार, मैदानी जिलों में भी बढ़ेगी ठंड।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
प्रदेश में मौसम करवट बदल रहा है। दिन पर दिन ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। आने वाले 3 दिनों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका भी है। राज्य में ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।प्रदेश के अन्य मैदानी व निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहने का अनुमान है।
राज्य में मंगलवार को मौसम ने करवट बदली है। राजधानी दून सहित ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे । दून में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिस कारण ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बारिश का सिस्टम बना हुआ है। जिस कारण ज्यादातर स्थानों में बारिश होने की संभावना है। जबकि सोमवार को राज्य में ज्यादातर स्थानों पर मौसम साफ रहा था। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 7 जनवरी तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ेगी। और साथ ही सभी क्षेत्रों में कोहरा और पाला भी बढ़ेगा।