उत्तराखंड में आई आपदा से निपटने को हंस फाउंडेशन ने दिए पाँच करोड़
देहरादून मिरर/देहरादून|
उत्तराखंड में आई भीषण आपदा से प्रभावित लोगों के उत्थान को लेकर हंस फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वीडियो कॉनफ्रेन्सिग के जरिए बात की| फाउंडेशन ने सीएम को संकट की घड़ी में सहयोग का भरोसा दिलाते हुए पाँच करोड़ की सहायता राशि प्रदान की| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा आपदा के समय ही नहीं बल्कि प्रदेश के विकास में भी सहयोग किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का पीड़ितों की मदद में बेहतर उपयोग किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयी आपदा के तुरंत बाद उन्होंने जनपद चमोली, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर आदि के विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा पीड़ितों के दर्द में सहयोगी बनने के साथ ही उन्हें सांत्वना प्रदान की तथा राहत कार्यों में तेजी लाये जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। आपदा राहत कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के पुननिर्माण एवं पीड़ितों की मदद के लिये नियमों का भी शिथिलीकरण कर रही है। हमारा प्रयास है कि आपदा प्रभवित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी जैसी आधारभूत सुविधायें बहाल हो इसके लिये दिनरात कार्य किया जा रहा है। इस आपदा में कृषि उपजों का नुकसान हुआ है। लगभग 10 हजार छोटे-बड़े पशुओं की हानि हुई है। व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।