एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

उत्तराखंड: मंगलवार को आए 1840 कोरोना मामले, 18 संक्रमितों की मौत

देहरादून मिरर/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार को इजाफा होने के साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना के 1840 केस दर्ज किए गए जबकि 18 लोगों की मौत हुई।मंगलवार को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में सबसे अधिक पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।  हल्द्वानी मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल उत्तरकाशी में दो—दो मरीजों की मौत हुई। एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कालेज , हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, कैलाश अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल देहरादून, सिनर्जी अस्पताल, विनय विशाल हेल्थ केयर रुडक़ी, एमएच रुडकी व सेंट्रल हास्पिटल हल्द्वानी में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। आज कोरोना के 4383  मरीज ठीक हुए । अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 26814 हो गई है। देहरादून में सबसे अधिक 13758 एक्टिव केस हैं। उसके बाद हरिद्वार में 3521, पौड़ी में 2352 और नैनीताल में 2153 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से जनवरी में  146 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज देहरादून में सबसे अधिक 595 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, अल्मोड़ा में 183, रुद्रप्रयाग में 101, पिथौरागढ़ में 98, ऊधमसिंहनगर में 93, चमोली में 77, बागेश्वर में 67, पौड़ी में 58, उत्तरकाशी में 47, टिहरी में 42  औऱ चंपावत में 40 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *