Fri. Apr 11th, 2025

उत्तराखंड की जनता से पीएम मोदी ने किया वादा, डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास को देगी दोहरी गति।

देहरादून मिरर/ श्रीनगर (गढ़वाल )

बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे। यहां उन्होंने अपने संबोधन का आरंभ सभी को “सिमान्या” प्रणाम करते हुए किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहते हुए इन दिनों वह वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों से जरूर जुड़े लेकिन उनका मन उत्तराखंड में ही था। उत्तराखंड के वीर और वीरांगनाओं को याद करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें नमन किया। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के 2019 के अपने काशी विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव का वाकया सुनाते हुए कहा कि काशी विधानसभा चुनाव से पहले भी वह उत्तराखंड आए और बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी के कार्यकाल में उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने उत्तराखंड में केंद्र व राज्य सरकार के दोहरे प्रयास से नए कीर्तिमान स्थापित करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास में पूरे जोश से जुटे हुए हैं। हम उनकी इन्हीं प्रयासों को सफल बनाने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए दृष्टि पत्र पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने यह पत्र संकल्प पत्र के रूप में जारी किया है। इसमें युवाओं, महिलाओं व किसानों सहित विभिन्न तबकों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। कांग्रेस के शासनकाल को उन्होंने डबल ब्रेक सरकार बताते हुए कहा कि राज्य के विकास पर उन्होंने दोहरा ब्रेक लगाया। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड के विकास को नयी गति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *