उत्तराखंड : अगले 3 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का येलो अलर्ट, मैदानी जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
अगले 3 दिनों में उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेगा। पिछले 3 दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। पहाड़ों पर बर्फबारी तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गई है। अब फिर से मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक शीतलहर चलने का अंदेशा जताया है। इसके साथ ही ढाई हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित स्थानों पर भारी बर्फबारी के भी आसार हैं। शुक्रवार व शनिवार को देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव होने वह गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं 8 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में ऊंचाई वाले स्थानों पर 8 और 9 जनवरी को बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जबकि कुछ जनपदों में 10 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 10 जनवरी के बाद प्रदेश में बारिश में कुछ कमी आ सकती है ।