एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

आज से शुरू हुआ देशभर के घाटों पर रौनक बिखेरने वाला पर्व छठ पर्व। देहरादून के प्रमुख घाटों पर भी खूब रौनक दिखी।

देहरादून मिरर / देहरादून।
8 नवम्बर यानि कि आज से छठ पूजा के महापर्व की शुरूवात हो गयी है। प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर नहाय-खाय और छठ मईया का पूजन होगा। देहरादून में पूर्वांचल सांस्कृतिक मंच और बिहारी महासभा इस उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन करेगी। पूर्वांचल मूल के लोग 4 दिन तक चलने वाले इस पर्व को लेकर खासे उत्साहित हैं। सोमवार को नहाय-खाय के साथ ही देहरादून में भी छठ पर्व की औपचारिक शुरूवात हो गयी।
स्नान और सात्विक भोजन के बाद वो सभी लोग पुरुष और महिलाएं जो व्रत करते हैं अफना व्रत शुरू करेंगे.व्रत रखने वाले छठ पर्व के समापन के बाद ही नमकीन भोजन करेंगे. मंगलवार को छठ पूजा के तहत मुख्य घाटों पर छठ पूजा होगी. छठ पूजा संतान की प्राप्ति के लिए और बच्चे के सुखी जीवन की कामना के लिए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को की जाती है. मुख्यतः यह पर्व बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. देहरादून में रहने वाले बिहार के लोग इस पर्व को खासा उत्साह के साथ मनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *