आज से लगाई जा रही है कोरोना कि बूस्टर डोज।
देहरादून मिरर/ देहरादून।
देश में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए अब देश में बूस्टर डोज दिए जाने की आज से शुरुआत हो गई है। उत्तराखंड में भी आज से बूस्टर डोज लगाई जा रही है। आज से 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले लोगों को भी बूस्टर डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण केंद्र में तैयारियां चाक-चौबंद है। टीकाकरण केंद्रों में 20% वैक्सीन तीसरी डोज के लिए उपलब्ध होगी। बूस्टर डोज हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी। बता दें कि बूस्टर डोज लगाने के लिए आपके पास कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। बिना इसके बूस्टर डोज नहीं लगाई जाएगी।