आखिर! चमोली में क्यों दिया पंचायत सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा??
देहरादून मिरर/चमोली। उत्तराखंड में जहाँ एक ओर विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरो पर हैं वहीं चमोली में जिला पंचायत से शुरू हुआ घमासान दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिला पंचायत चमोली में उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाए गए आरोपों के बाद हुई तकरार ने अब एक बड़ा रूप ले लिया है. कुछ दिन पहले जिला पंचायत के अध्यक्ष पर वित्तीय अनिमियतता करने का आरोप लगा था. इस पर जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने शासन से इस मामले में जल्द कार्यवाही की मांग की. इस मामले में कोई कारवाई ना होने से निराश होकर भाजपा समर्थित सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. परन्तु अब ये मामला मुख्यमंत्री धामी तक भी पहुंच गया है. पंचायत सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार सीज करने व उन्हें पद से हटाने की माँग की है.