Fri. Nov 22nd, 2024

आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण पूर्व क़ी भांति करने की मांग, डीएम दिलाया भरोसा

देहरादून मिरर/देहरादून|

चिन्हीकरण की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक में बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति के साथ ही मसूरी, ऋषिकेश व विकासनगर सहित कई स्थानों पर कई वर्षो से चिन्हीकरण के लिए लंबित  सरकार की घोषणा और एक माह से शासनादेश होने के बावजूद जिला स्तर पर चिन्हीकरण प्रारम्भ नहीं हो पाने को लेकर नाराजगी जताई है। जगमोहन सिंह नेगी क़ी अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी राज्य आंदोलनकारी एकत्र होकर राज्य आन्दोलनकारियों को गुमराह करना बन्द करो, जिला प्रशासन होश में आओ जैसे नारे लगाते हुए  जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारी मंच से वार्ता क़ी। राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ओमी उनियाल ने जिलाधिकारी से जोर देकर कहा कि चिन्हीकरण पूर्व क़ी भांति व 2011 क़ी भांति कमेटी क़ी संसुति व खुली जांच व कुछ अखबार क़ी कटिंग के साथ ही पूर्व आन्दोलनकारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पुष्टि एवं कुछ मुख्य वरिष्ठ आन्दोलनकारियों क़ी पुष्टि को मान्य होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाते  हुए राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण को पूर्ण सहयोग देने को कहा। साथ ही जांच करने के साथ ही समिति व वरिष्ठ चिन्हित आन्दोलनकारियों के शपथ पत्र देकर पुष्टि का सुझाव पर भी हामी भरीं। आज बैठक व प्रदर्शन में मुख्यतः ओमी उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, पूरण सिंह लिंगवाल, डी एस गुंसाई, वेद प्रकाश शर्मा, रुकम पोखरियाल, विक्रम भण्डारी, वेदा कोठारी, सुरेश नेगी, हेम पंत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *