आँखें नम : जम्मू के पुंछ में आतंकियों लड़ते उत्तराखंड के दो वीर सपूत शहीद
देहरादून मिरर/देहरादून|
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के चमोली जनपद के रहने वाले जवान राइफलमैन योगम्बर सिंह (27 वर्ष) निवासी सँकरी तहसील पोखरी तथा टिहरी जनपद के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (26 वर्ष) निवासी विमाण गांव तहसील नरेंद्र नगर शहीद हो गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रायफल मैन विक्रम सिंह नेगी और योगम्बर सिंह ने देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार दुख की घड़ी में शहीद सैनिकों के परिजनों के साथ खड़ी है। आपको बता दें कि काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेशन के तहत जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में 14 अक्टूबर 2021 की शाम से जारी काउंटर टेरर ऑपरेशन में दोनों ओर से हुई भारी गोलाबारी के बीच उत्तराखंड के वीर सपूत रायफल मैन योगमबर सिंह और विक्रम सिंह नेगी बुरी तरह घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।