Fri. Apr 11th, 2025

अब तक 50 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, कोरोना टेस्टिंग की गई तेज।

देहरादून मिरर/ देहरादून। 

उत्तराखंड में दिन पर दिन कोरोना के ग्राफ में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब आम आदमी के से लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग हैरानी में है। कोरोना की टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमित मिलने की दर भी बढ़ गई है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बाद भी इनका कोरोना संक्रमित पाया जाना एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है।आपको बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए थे। पूरे राज्य में अब तक 50 पुलिसकर्मी  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए सभी पुलिस के जवान को गया  कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे। इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन वैक्सीन लगवा चुके लोगों को कम खतरा है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कुल 13062 पुलिसकर्मियों की कॉपी जांच की जा चुकी है यह फैसला कोरोना के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए लिया गया था राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *