अपूर्णीय क्षति : सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत की पुष्टि से पूरे देश में दौड़ गई शोक की लहर।
देहरादून मिरर/ नई दिल्ली।
देश के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। एजेंसी की खबरों के मुताबिक देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत नहीं रहे। बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को दोपहर 12:20 पर उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने जनरल रावत की मौत की खबर की पुष्टि के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी कि सीसीएस की बैठक शाम 6:30 बजे बुलाई है। इससे पहले हादसे के बाद सभी घायलों को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में गंभीर हालत में ले जाया गया था। यहां से करीब साढे पांच घंटे तक जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत जवानों के बुरी तरह घायल होने की खबरें आती रहीं। लेकिन फिर एक के बाद एक बारी बारी से मौत की खबरें आने लगी।