Tue. Apr 15th, 2025

अगर आप चलाते हैं व्हाट्सएप तो हो जाइए सावधान।चल रहा है फ्रेंड इन नीड स्कैम, जानिए क्या है ये फ्रॉड ।

देहरादून मिरर /देहरादून ।

भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप है व्हाट्सएप।  इसलिए कई बार इसका इस्तेमाल फेक न्यूज़ फैलाने या ठगी जैसे कामों के लिए भी किया जाता है। हाल ही में व्हाट्सएप पर एक स्कैम चल रहा है जो यूजर्स के बीच बहुत ही ज्यादा वायरल हो गया है। इस स्कैम का नाम “फ्रेंड इन नीड” है। यूजर्स को अपने दोस्तों से कथित तौर पर मैसेज मिला है कि उन्हें मदद की जरूरत है। यह मैसेज ज्यादातर यू.के के व्हाट्सएप के यूजर्स को मिल रहा है। व्हाट्सएप ने अपने सभी यूजर्स से इस तरह के मैसेजेस से सावधान रहने की गुजारिश की है।

यह स्कैम क्या है और खुद को इस स्कैम से कैसे बचाए? 

इस स्कैम में लोगों को अपने दोस्तों से मैसेज प्राप्त हो रहे हैं, कि वह विदेशों में फंसे हुए हैं और घर जाने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत है। यू.के की नेशनल ट्रेंडिंग स्टैंडर्ड्स के मुताबिक 59% ब्रिटेन में रहने वाले लोगों को इस तरह की स्कैम के मैसेजेस रिसीव हुए हैं।व्हाट्सएप ने भी इस घोटाले को स्वीकार करते हुए अपने यूजर्स को अलर्ट किया है। व्हाट्सएप ने यूजर्स को ऐसे स्कैम से बचने के लिए ऐसा कोई मैसेज मिलने पर अपने दोस्तों को कॉल कर लेने को कहा है और इसे जांच करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *