एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

सोने की कीमतों में मामूली तेजी

देहरादून मिरर/नई दिल्ली।

सोने (Gold) की कीमतों में बुधवार को मामूली तेजी दिख रही है। MCX पर सोना 13 रुपये की तेजी के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ इसी रेंज में ट्रेड करता रहा। अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना दोपहर 2.35 बजे यह 8 रुपये की तेजी के साथ 46,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 46,556 रुपये का न्यूनतम और 46,762 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी आई है। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 333 रुपये की तेजी के साथ 60,772 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।

अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते करीब 663 रुपयों की गिरावट आई। सोना 45,870 रुपये प्रति 10 ग्राम से 45,207 रुपये के स्तर पर आ गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तो एक ही झटके में सोना 1130 रुपये टूट गया। चांदी की कीमत में भी पिछले हफ्ते करीब 2000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार मे चांदी 708 रुपये सस्ती हो गई। पिछले साल अक्टूबर में सोना 56,200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।

फेड रिजर्व की बैठक पर नजर

निवेशकों की नजर यूस फेड रिजर्व की बैठक पर है। यह बैठक मंगलवार को शुरू हुई। बुलियन को महंगाई के खिलाफ हेज के रूप में देखा जाता है। अगर फेड रिजर्व का रुख अनुकूल नहीं रहता है तो इससे सोने की चमक फीकी पड़ सकती है। डॉलर इंडेक्स करीब एक महीने के हाई पर है जिससे सोने की कीमतें प्रभावित हुई हैं। स्पॉट गोल्ड 1,763.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ठहरा हुआ है जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 1,764.40 डॉलर के भाव पर सपाट बना हुआ है। चांदी की कीमत 0.1 फीसदी के तेजी के साथ 22.26 डॉलर प्रति औंस पर है। पिछले सत्र में यह नौ महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *